20 Indian soldiers were killed in violent clashes between the India-China Army. There is anger against China in the country. India has lodged a strong protest in front of China regarding this incident. At the same time, instead of accepting its mistake, China is blaming India falsely. China has once again accused Indian soldiers of crossing the LAC unrestrained. On this skirmish, China's Foreign Ministry spokesperson Chunying said that the Indian troops on the Line of Actual Control broke the consensus.
भारत-चीन सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भरतीय जवान शहीद हो गए. देश में चीन के खिलाफ आक्रोश है. भारत ने इस घटना को लेकर चीन के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराया है. वहीं चीन अपनी गलती मानने की बजाय भारत पर झूठे आरोप लगा रहा है. चीन ने एक बार फिर भारतीय सैनिकों पर LAC को पार करने का अनर्गल आरोप लगाया है. इस झड़प पर चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत के सैनिकों ने आम सहमति को तोड़ा..
#IndiaChinaTension #HuaChunying #oneindiahindi